मोहाली 17 नवंबर (गीता)। श्री गुरु नानक देव जी महाराज की जयंती यहां के नजदीकी गांव सोहाना के ऐतिहासिक गुरुद्वारा सिंह शहीदां में उत्साहपूर्वक मनाई जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता ने बताया कि प्रकाश पर्व की खुशी में 22 नवंबर से 27 नवंबर तक रोजाना गुरमति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाई सरबजीत सिंह जी लुधियाना वाले, ज्ञानी साहिब सिंह जी शाहबाद मारकंडे वाले।, भाई प्रितपाल सिंह जी गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब जी पटियाला, सिंह साहिब ज्ञानी गुरप्रीत सिंह जी श्री दरबार साहिब जी अमृतसर, भाई अजमेर सिंह जी हजूरी रागी श्री दरबार साहिब जी अमृतसर, भाई इंद्रजीत सिंह जी नानकसर जी, बीबी जसलीन कौर जी जस और संगरूर ढाडी जत्था, मीरी पीरी खालसा कीर्तनी जत्था, शेरे पंजाब कविश्री जत्था, मित्र प्यारे को कीर्तनी जत्था, बाबा दीप सिंह कविश्री जत्था, संत बाबा प्यारा सिंह जी सिरथले वाले, संत बाबा कुलदीप सिंह जी और उच्च कोटि के संतों तथा विद्वान हरजस सुनाकर श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। 26 नवंबर को नगर कीर्तन निकाला जायेगा और 27 नवंबर को प्रकाश पर्व के दिन सुबह 09ः00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग डाला जाएगा, सुबह 10ः00 बजे विशाल अमृत संचार का आयोजन किया जाएगा। इस दिन हंसाली वासियों की प्रेरणा से सच खंड निवासी ब्रह्म ज्ञानी संत बाबा अजीत सिंह जी का स्मरण किया जाता है। वहीं दूसरी ओर 31वां कुश्ती दंगल दोपहर 1 बजे शुरू होगा। इस कुश्ती दंगल में देश-विदेश के नामी-गिरामी पहलवान अपनी कुश्ती का जौहर दिखाएंगे। इन आयोजनों में गुरु का लंगर अटूट लगाया जाएगा।