Spread the love

दिशा ट्रस्ट ने जुझार नगर से की नई जागरूकता अभियान की शुरुआत
महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में शिक्षित करना हमारी प्राथमिकताः हरदीप कौर

Firmedia C News Channel Team 

मोहाली 8 अक्तूबर । महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में शिक्षित करना दिशा महिला कल्याण ट्रस्ट की हमेंशा से प्राथमिकता रही है। ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए किये जा रहे प्रयास भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। यह बात दिशा महिला कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्ष हरदीप कौर ने आज पत्रकारों से बातचीत करते कही । दिशा ट्रस्ट ने जागरूकता अभियान शुरू करने के लिए आज जुझार नगर गांव में गांव की बच्चियों को सम्मानित करने के लिए प्रोग्राम रखा । यह प्रोग्राम बाबा नरिंदर सिंह और राज कुमार राजू पूर्व सरपंच जुझार नगर के निर्देशन में आयोजित किया गया था ।
इस अवसर पर दिशा ट्रस्ट की ओर से 11 युवा छात्राओं को पंजाबी संस्कृति की निशानी के रूप में फुलकारी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेल, चित्रकला, संगीत जगत, समाज सेवा और अन्य कलाओं में सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर ग्राम जुझार नगर के पूर्व सरपंच एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार राजू, जो इस आयोजन से काफी प्रभावित दिखे, ने अपने सम्बोधन हां की एक औरत मां पत्नी ,बहन और अन्य रूपों में समाज को विकसित करने में अपना योगदान देती हैं । उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने कम पढ़ी-लिखी होने के बावजूद भी उन्हें सम्मान और जिंदगी जीने के लिए मार्गदर्शन दिया , उसी की वजह से लोगों की सेवा करके ही उनमें अपना विश्वास और क्षमता स्थापित कर पाए। . राजकुमार राजू ने कहा कि महिलाएं आज न केवल समाज के हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं, बल्कि शिक्षा, खेल और समाज सेवा के क्षेत्र में उनसे भी आगे हैं। इस अवसर पर अमरजीत सिंह – जुझार नगर, बाबा कश्मीरा सिंह, मुख्तियार सिंह – जुझार नगर, बाबा कुलदीप सिंह, बीबी निरप्रीत कौर, मोहाली निगम से सेनेटरी इंस्पेक्टर लविंदर कुमार, महेश कुमार – जुझार नगर, शिक्षा निदेशक – लर्निंग ऑफ पाथ दिशा ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चरणप्रीत सिंह-कुलदीप कौर, मनदीप कौर बैंस, ममता शर्मा, गगनदीप सिंह विर्क, रसविंदर सिंह, हरबाज सिंह हैरी, नवनीत कौर, परलीन कौर, सिमरनजीत कौर, मनप्रीत कौर भी मौजूद रहे।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *