Firmedia C News Channel Team
मोहाली 20 नवंबर। मोहाली में सोमवार को 5वीं सुचिंता खुराना मेमोरियल फुटबॉल ट्रॉफी शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल, सेक्टर 66 में पूरे जोश के साथ शुरू हुई। इस आयोजन में चंडीगढ़ और मोहाली के विभिन्न स्कूलों की कुल 32 टीमों ने हिस्सा े रही है जिनका आयू वर्ग अंडर 16 (17) और अंडर 12 (15) लड़कों की श्रेणी शामिल हैं।
प्रतियोगिता के आयोजक एवम ऑर्गेनाइजिंग सैक्रेटरी अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि कमांडर रूपक चड्डा ने झंडा फहराया और 5वीं सुचिंता खुराना मेमोरियल फुटबॉल ट्रॉफी 2023 के उद्घाटन की घोषणा की। इस दौरान खेले के मुकाबले में परिणाम इस तरह से रहे जिसमें ’पहला मैच’ एमडीएवी 22 सीएचडी बनाम एक्सीप्स मोहाली के बीच खेला गया, जिसमें एक्सीप्स ने एमडीएवी को 4-0 से हराया। वहीं एक गोल हिमांशु गर्ग और हंसप्रीत सिंह ने और 2 गोल आदित्य सोबती ने किए। जबकि दूसरा मैच डीपीएस मोहाली बनाम दून स्कूल मोहाली, दून स्कूल ने डीपीएस मोहाली को 2-0 से हराया। दोनों गोल दून स्कूल मोहाली के कबीर ने किए। इसी तरह’तीसरा मैच’ किड्स आर किड्स ने ब्रिटिश स्कूल को 2-0 से हराया, यतीश खुराना और वैभव ने एक-एक गोल किया। इसके अलावा ’चौथा मैच’ दून स्कूल सी.एच.डी बनाम शेमरॉक मोहालीके बीच खेला गया और इसमें शेमरॉक स्कूल ने दून स्कूल को 7-0 से हराया, 2 गोल गुरनूर सिंह ने, 2 गोल आरव सिंह ने, एक-एक गोल हितेश और शुभकरमजीत सिंह ने किया और सातवां गोल उन्होंने गलती से अपने ही गोलपोस्ट पर किया। श्री ठाकुर ने बताया कि ’पांचवां मैच’ शिशु निकेतन 43 बनाम गुरु नानक स्कूल 36 के बीच खेला गया जिसमंे गुरुनानक स्कूल ने शिशु निकेतन को 1-0 से हराया, जीएनपीएस 36 के विवान ने अपनी टीम के लिए 1 गोल किया।