मोहाली 5 नवंबर। मोहाली के पीआइएस जिमनास्टिक खिलाडियों ने एक बार फिर बाजी मारी है और अभी हाल में 4 और 5 नवंबर 2023 को 67वीं स्कूल स्टेट चैंपियनशिप जिसका आयोजन पटियाला में किया गया था, उसमें मोहाली पीआईएस के दो जिमनास्ट अंडर-19 आयू वर्ग के मुकालबे में भाग लिया और दोनो ने मैडल हासिल किए । उपरोक्त प्रतियोगिता के बारें में जानकारी देते हुए मोहाली पीआइएस जिमनास्टिक के सीनियर कोच समीर देब ने कहा कि इसी प्रतियोगिता में उनके ग्रुप के दो खिलाडी जिसमें हर्ष पीआइएस मोहाली ने तीसरे स्थान हासिल करके आल राउंड बेस्ट जिमनास्ट की श्रेणी में पहुंच गया और इस खिलाडी ने कुल चार मैडल हासिल किए जिसमें दो गोल्ड और दो ब्राउंज मैडल शामिल हैं । उन्होंने बताया कि दूसरा खिलाडी अंशदीप सिंह पीआइएस मोहाली ने व्यक्गित तौर पर दो मैडल हासिल किए जिसमें एक सिल्वर और दूसरा बा्रउंज मैडल शामिल है। उन्होंने बताया कि अंडर-19 आयू वर्ग के मुकाबले में पीआइएस मोहाली को छोड कर अन्य दूसरी कोई टीम नहीं थी, सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर भाग लेने वाले अन्य जिमनास्टिक खिलाडी उपस्थित थे । सीनियर कोच समीर देब का कहना है कि उनका सपना है कि मोहाली पीआइएस को टॉप पर लाना है और मोहाली का नाम चमकाना है। इसलिए वह दिन रात खिलाडियों पर ध्यान दे रहे हैं।