गरीबों, महिलाओं और किसानों के लिए लेने हैं बड़े फैसले : पीएम

By Firmediac news May 18, 2024
Spread the love

बाराबंकी/ फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि उनकी सरकार हैट्रिक बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि नयी सरकार में उन्हें गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं। बाराबंकी में एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, ‘आज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित भाजपा नीत राजग गठबंधन है, दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडिया गठबंधन है।’

उन्होंने कहा, ‘सपा-कांग्रेस तुष्टीकरण के आगे घुटने टेक चुके हैं। और मोदी जब इनकी सच्चाई देश को बता रहा है…तो ये कहते हैं कि मोदी हिंदू-मुसलमान कर रहा है।’ मोदी ने कहा कि ‘राम काज से आगे अब राष्ट्र काज का समय है। राम काज की प्रेरणा राष्ट्र काज के लिए है।’ मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर भी ये सब (विपक्षी नेता) ‘मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं। इनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया, बस आंसू नहीं निकले।’

मोदी ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य ‘येन केन प्रकारेण 50 सीट’ जीतना है ताकि वह अपनी इज्जत बचा सके। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे। आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *