Nitish Kumar Sex Speech Viral: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की इस समय खूब चर्चा हो रही है. वहीं चर्चा की वजह कुछ और नहीं है बल्कि सेक्स पर सारा रायता फैला हुआ है. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा सदन में सेक्स पर गजब का भाषण दे डाला है। सीएम नीतीश कुमार विधानसभा में जातीय जनगणना को लेकर अपना बयान दे रहे थे कि इसके बाद वह जनसंख्या नियंत्रण पर बयानबाजी करने लगे और इस बीच सेक्स को लेकर गजब का ज्ञान दे डाला। सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा सदन के अंदर सेक्स को इस कदर परभाषित किया कि अंदर बैठे लोग भी झेंप गए… खासकर महिलाएं शर्म महसूस करने लगीं। लेकिन सीएम नीतीश कुमार चुप नहीं हुए, वह अपनी बयानबाजी को पूरा करने में लगे पड़े थे।
नीतीश कुमार ने क्या कहा?
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा सदन के अंदर बोलते हुए कहा- ”जब लड़की पढ़ लेगी और फिर जब लड़की और लड़का में शादी होगी तो जो पुरुष है वो तो रोज रात में उसके साथ……. है, उसी में और पैदा हो जाता है, लेकिन अगर लड़की पढ़ लेती है तो उसको मालूम है कि वह ……. ठीक है लेकिन लड़की कह देगी कि अंतिम में …. बाहर कर दो, पुरूष… तो है, तो उसी में आप समझ लीजिए। सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि अब जनसंख्या घट रही है, मेरा मतलब सभी लोग ठीक से समझिए… ”
फिलहाल अब लोग कह रहे हैं कि, किसी राज्य के सीएम को ‘सेक्स एजुकेशन’ पर विधानसभा में इस तरह से बोलते हुए पहली बार सुना जा रहा है… नीतीश कुमार ने तो हद कर दी। लोग कह रहे हैं कि क्या देश में इतना खुलापन आ गया है कि विधानसभा में ऐसी बातें होंगी और इस तरह से होंगी?