BJP ने चुनाव प्रभारी नियुक्त किए: देखें किस राज्य में किसकी नियुक्ति? हरियाणा के नेता कुलदीप बिश्नोई को मिली अहम जिम्मेदारी

BJP Appointed State Election in-ChargesBJP Appointed State Election in-Charges
Spread the love

BJP Appointed State Election in-Charges: बीजेपी ने आने वाले चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। चुनाव प्रभारियों के साथ-साथ सह-चुनाव प्रभारियों की भी नियुक्ति की गई है। इसी कड़ी में बीजेपी ने हरियाणा के नेता कुलदीप बिश्नोई को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी में कुलदीप बिश्नोई का कद बढ़ गया है। बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान में चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया है। यानि पुराने कांग्रेसी नेता रहे कुलदीप बिश्नोई अब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को हटाने का काम करेंगे।

देखें किस राज्य में किसकी नियुक्ति?

प्रह्लाद जोशी को राजस्थान में चुनाव प्रभारी बनाया गया है। प्रह्लाद जोशी के साथ कुलदीप बिश्नोई के अलावा नितिन पटेल चुनाव सह-प्रभारी बनाए गए हैं। इसी प्रकार ओमप्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी बनाया गया है। यहां मनसुख मांडवीय को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि भूपेन्द्र यादव मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी रहेंगे। यहां अश्वनी वैष्णव को चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है। वहीं प्रकाश जावड़ेकर तेलंगाना में चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। यहां सुनील बंसल चुनाव सह-प्रभारी रहेंगे।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *