दिल्ली में कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इस दिवाली मिलेगा इतना बोनस, जानिए कितना?

Delhi Employees Diwali BonusDelhi Employees Diwali Bonus
Spread the love

Delhi Employees Diwali Bonus: दिवाली आ रही है और इस ख़ास मौके पर नौकरीपेशा लोगों को बोनस का इन्तजार रहता है. फिलहाल दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बोनस का ऐलान कर दिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है कि, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के ग्रुप B, C और D के अराजपत्रित (नॉन गैज़ेटेड) कर्मचारियों को 7,000 रुपए का दिवाली बोनस दिया जाएगा। जबकि पिछले 3 साल से काम कर रहे संविदा कर्मियों यानि कच्चे कर्मियों को 1200 रुपए बोनस मिलेगा।

इससे पहले बीते सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के अन्य कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया था। सीएम केजरीवाल ने बताया था कि, दिल्ली में उनकी सरकार के अंतर्गत लगभग 80,000 ग्रुप बी गैर-राजपत्रित और ग्रुप सी कर्मचारी हैं। इन सभी कर्मचारियों को 7000 रुपये बोनस दिया जाएगा। बोनस देने में कुल 56 करोड़ रुपये खर्च होंगे। केजरीवाल का कहना है कि, सरकार के सभी कर्मचारी मेरे परिवार का ही एक हिस्सा हैं। हमारी सरकार हमेशा से कर्मचारियों की ज़िंदगी को बेहतर बनाने में रही है. केजरीवाल ने कहा कि, सरकार की तरफ जब कर्मचारियों को बोनस मिलेगा तो उनके घर-परिवार दिवाली की खुशी दुगुनी हो जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *