Goat Worth Crore Rupees Died: महाराष्ट्र में सवा करोड़ के एक बकरे की मौत हो गई है. बकरे की कीमत सुन आप चौंक रहेंगे लेकिन यह सच है. बकरे का नाम ‘शेरू’ था। बकरे की मौत से उसका मालिक गहरे सदमे में है।
बताया जाता है कि, सवा करोड़ रुपये के ‘शेरू’ नाम के इस बकरे को बकरीद पर कुर्बानी के लिए बेचा जाना था। लेकिन बकरा बकरीद तक जिंदा ही नहीं रह पाया और उससे पहले ही वह बीमारी के चलते कुर्बान हो गया। जानकारी के अनुसार, बकरा पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। बकरे की दवाई भी कराई गई। लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई।
इसलिए थी सवा करोड़ रूपए कीमत
बताया जाता है कि, इस बकरे का जन्म करीब दो साल पहले हुआ था। जब बकरा जन्मा तो उसके शरीर पर उर्दू में ‘अल्लाह’ और ‘मोहम्मद’ लिखा पाया गया। जिसे चमत्कार मानते हुए यह बकरा बेहद खास हो गया और इसकी कीमत करोड़ों में हो गई। बकरीद में कुर्बानी के लिए मालिक ने इसकी कीमत 1 करोड़ 12 लाख 786 रुपये रखी थी।
काजू-बादाम और सेब-संतरा खाता था
बताते हैं कि, बकरे के जन्म के बाद से इसके मालिक ने इसकी काफी सेवा की। बकरे के खानपान को खास ख्याल रखा गया। बकरा काजू-बादाम और सेब-संतरा भी खाता था। बकरे का वजन 100 किलो था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बकरे का मालिक का सपना था कि वह सवा करोड़ में बकरे को बेचकर एक स्कूल खोलेगा। लेकिन बकरे की मौत से सपने पर पानी फिर गया।
बकरीद पर बकरों की दी जाती है कुर्बानी
बतादें कि, बकरीद का त्योहार मुसलमानों का अहम त्योहार है। बकरीद पर बकरों की कुर्बानी की परंपरा है। कहते हैं कि, बकरीद पर कुर्बानी के लिए खास बकरे तलाशे जाते हैं और इनके लिए मुंह मांगी कीमत अदा की जाती है। इस बार 29 जून को बकरीद का त्योहार है।