वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट मैच: BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान किया, देखें मैदान में कौन-कौन खिलाड़ी उतरेंगे?

India Squad for Test and ODI against WIIndia Squad for Test and ODI against WI
Spread the love

India Squad for Test and ODI against WI: अगले महीने भारत का वेस्टइंडीज के साथ वनडे और टेस्ट मैच होना है. जिसके लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे और टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं वनडे मैच में हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है. जबकि टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे उपकप्तानी की बागडोर संभालेंगे। इसी प्रकार वनडे मैच में संजू सैमसन और इशान किशन को विकेटकीपर रखा गया है। इशान किशन टेस्ट मैच में भी विकेटकीपर रहेंगे। केएस भरत को भी टेस्ट के लिए विकेटकीपर बनाया गया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की लिस्ट देखिए

वनडे मैच की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की लिस्ट देखिए

टेस्ट मैच की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

टेस्ट और वनडे मैच का शेड्यूल क्या है?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 से 16 जुलाई के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। जबकि दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल में होगा। टेस्ट मैच के बाद वनडे सीरीज की बारी आएगी, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। वनडे मैच 27 और 29 जुलाई को बारबडोस के केनिंग्सटन ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *