Ladowal Toll Manager Loot: पंजाब बदमाशों के हौंसले बिलकुल बुलंद नजर आ रहे हैं. बदमाशों में पुलिस का कोई डर नहीं है. जब चाहते हैं किसी को सरेआम मार देते हैं तो कभी सरेआम ही लूट की वारदात को भी . अंजाम दे देते हैं. अब जालंधर में लूट की बड़ी वारदात हुई है. यहां फिल्लौर इलाके के नजदीक हाईवे पर दिनदिहाड़े लाडोवाल टोल प्लाज़ा के मैनेजर से लूट कर ली गई। बदमाश टोल मैनेजर से 23 लाख रुपए से ज्यादा की मोटी रकम लूट ले गए। बदमाशों के जाने के बाद ही टोल मैनेजर पुलिस को सूचना दे पाया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलर्ट जारी किया है।
हथियारों की दम पर लूटा
लूट को लेकर अभी ज्यादा विस्तार से जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन बताया जाता है कि, लाडोवाल टोल प्लाजा का मैनेजर अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर बैंक में नकदी जमा करवाने फिल्लौर आ रहा था। जहां इसी बीच अचानक से बदमाश दो गाड़ियों में आए और मैनेजर की घेराबंदी कर ली। माना जा रहा है कि, बदमाशों ने पहले से ही रेकी कर रखी थी। फिलहाल, मैनेजर को घेरने के बाद बदमाशों ने हथियारों की दम पर उसे डराया और लूट करके फरार हो गए।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
फिलहाल, जालंधर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है। पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी कर अलर्ट जारी कर रही है। पुलिस द्वारा CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कि बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।