Lawrence Bishnoi in Moga Court: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की शनिवार को मोगा कोर्ट में पेशी हुई. लॉरेंस को बख्तरबंद गाड़ी में कोर्ट लाया गया था. मोगा कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को 17 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल, जिस मामले में लॉरेंस की कोर्ट में पेशी हुई. वह हत्या के प्रयास का एक मामला है. बताया जाता है कि, मोगा के डिप्टी मेयर को मारने के प्रयास में लॉरेंस की यह पेशी हो रही थी। दिसंबर 2021 में डिप्टी मेयर जतिंदर धमीजा को मारने के लिए लॉरेंस के इशारे पर गोल्डी बराड़ ने गुर्गे भेजे थे।
लॉरेंस कर रहा धमकी बेचने का कारोबार
हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि, नेता से लेकर तमाम कारोबारी उसे और उसके गैंग को खुद फोन करते हैं और कहते हैं उन्हें धमकी दी जाए। लॉरेंस बिश्नोई कहता है कि, हमारी तरफ से धमकी मिलने से उन्हें पुलिस की अच्छी-खासी सिक्योरिटी मिल जाती है। लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि, नेता और कारोबारी पुलिस सिक्योरिटी पाने के लिए उससे धमकी के बदले उसे खुद पैसे देते हैं।
NIA की पूछताक्ष में लॉरेंस बिश्नोई सब कबूल बैठा!
रिपोर्ट्स के अनुसार, नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कस्टडी में पूछताक्ष के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया। NIA ने खालिस्तानी संगठनों को फंडिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए अप्रैल में बिश्नोई को कस्टडी में लिया था और उससे लंबी पूछताक्ष की थी। जहां इस दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई ऐसी बातें बताता चला गया जो कि चौंका देने वाली थीं। उसने रंगदारी के भी राज खोले।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि वह हर महीने ढाई करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलता था। शराब डीलरों, कॉल सेंटर के मालिकों, ड्रग सप्लायर्स और रियल एस्टेट बिजनेसमैन से हर महीने वसूली की जाती है। इस दौरान ही गैंगस्टर ने यह दावा किया कि कई सारे नेता और बिजनेसमैन उसे धमकी भरे कॉल करने के लिए खुद ही कहते हैं ताकि उन्हें पुलिस सिक्योरिटी मिल सके। इसके बदले वह खुद से पैसे देते हैं।
अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टरों से तालमेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने आगे बताया कि उसने और उसके गैंग ने अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टरों से तालमेल बैठा रखा है। जो कि ‘सिक्योरिटी के इस कारोबार’ में उसका साथ दे रहे हैं। जिसके बदले उन्हें डील के मुताबिक कमीशन जाता है। बिश्नोई ने तो NIA को बताया कि उसने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के गैंगस्टर्स के साथ डील कर रखी है। लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार, अगर किसी विरोधी को खत्म भी करवाना होता है तो आपस में शूटर्स और हथियार भी शेयर करते हैं। बताया जाता है कि, NIA ने पूछताछ में सामने आई इन्फॉर्मेशन गृह मंत्रालय (MHA) को भेज दी है।
खालिस्तान के खिलाफ है लॉरेंस बिश्नोई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA द्वारा खालिस्तानी संगठनों को फंडिंग के सिलसिले में की गई पूछताछ को लेकर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि, वह खालिस्तान और खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ है। वह खालिस्तान के खिलाफ बगावत करता है। लॉरेंस का कहना है कि वह सिर्फ अपने साथी अपराधियों के साथ मिलकर अपना अपराध का व्यापार चलाना चाहता है। लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि, वह डी-कंपनी और दाऊद इब्राहिम के खिलाफ भी है।