Mandir Se Chori Ka Video: आजकल आदमी भगवान से भी नहीं डर रहा. बेझिझक भगवान के घर में ही कांड कर देता है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. खबर है कि, ये वीडियो हरियाणा के रेवाड़ी का है. वीडियो को देख लोग हैरान है. और हैरान हों भी क्यों न? बतादें कि, यहां एक चोर एक मंदिर में दाखिल हुआ. इसके बाद उसने हनुमान जी के सामने पूजा-अर्चना की. हनुमान चालीसा पढ़ी. और तो और दानपात्र में 10 रुपये भी चढ़ाए लेकिन इसके बाद उसने जो किया. उसका अंदाजा किसी को न था. चोर दानपात्र से सारे पैसे निकालकर रफू चक्कर हो गया.
जो वीडियो सामने आया है. उसमें चोर की नौटंकी साफ-साफ देखी जा सकती है कि वह कैसे नाटकीय ढंग से चोरी को अंजाम दे रहा है. वीडियो में देखा जा देखा जा सकता है कि चोर दानपात्र के बिल्कुल पास बैठा है। पहले वह हनुमान चालीसा उठाता है। फिर आस-पास के लोगों को देखते है और फिर उसका पाठ शुरू कर देता है। वो दीया भी जलाता है और 10 रुपये मंदिर में चढ़ाता है। लेकिन जब मंदिर में एक-दो श्रद्धालु रह जाते हैं तो दानपात्र का ताला तोड़ देता है और मंदिर से श्रद्धालुओं के जाते ही दानपात्र से मुट्ठी भरकर नोट निकालकर शर्ट के अंदर डालकर वहां से फरार हो जाता है।
रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर कमेटी ने अब इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है.