Manipur Girls Nude Video: मणिपुर में मैतई और कुकी समुदाय की हिंसा के बीच से बुधवार रात एक ऐसा वीडियो सामने आया. जिसने पूरे देश का खून खौला दिया. एक तरफ जहां लोग बेहद गुस्से में थे तो वहीं दूसरी तरफ उनका दिल रो भी रहा था. खासकर महिलाओं का. दरअसल, मणिपुर में दो युवतियों को नंगा करके सड़क पर घुमाया गया. जो वीडियो सामने आया है। उसमें देखा जा सकता है की पुरुषों की भारी भीड़ दोनों युवतियों को अपनी गिरफ्त में लिए हुए है और उन्हें सड़क पर नंगा घुमाया जा रहा है। इस बीच भीड़ युवतियों के प्राइवेट पार्ट से लगातार छेड़छाड़ भी करती है. बताया जाता है कि, जिन दोनों युवतियों के साथ यह शर्मनाक बर्बरता की गई। उनका कुकी समुदाय से ताल्लुक है। युवतियों को जिन लोगों ने नंगा करके घुमाया वे मैतई समुदाय के लोग थे। वीडियो में दोनों युवतियों की दुर्दशा साफ देखी जा सकती है। वह छोड़ देने और रहम करने की गुहार लगा रही हैं।
VIDEO देखने के बाद क्या कहा लोगों ने?
लोगों का कहना है कि, मणिपुर की घटना बेहद शर्मनाक है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है…हमारे समाज में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती… किसी ने सोशल मीडिया पर लिखा- मणिपुर मर गया…!आज लग रहा है जैसे मणिपुर का अंतिम संस्कार हो गया…! कोई लिख रहा है- ये तस्वीरें किसी औरत के लिए ज़िंदगी भर का वो दाग़ है जो कभी नहीं मिट सकता.. ये सोच कर भी मन डर की हर सीमा लांघ जाता हैं कि इन मासूम औरतों पर क्या बीती होगी.. एन बिरेन सिंह कोई लज्जा बाक़ी हो तो फ़ौरन अपने पद से इस्तीफ़ा दे दीजिए.. और केंद्र सरकार अब और किस चीज़ का इंतज़ार कर रही? कोई लिख रहा है- मणिपुर की यह बेहद ही भयावह तस्वीर है, युवतियों को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है. उसके स्तनों के साथ खिलवाड़ हो रहा है, नंगी नुमाइश की जा रही है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है। मणिपुर की हैवानियत देखकर किसका खून नहीं खौल रहा होगा ??? मुझे पूरा यक़ीन है कि ये मरी हुई सरकार और बेशर्मी की चादर ओढ़ कर सोए कुछ लोग कुछ नही बोलेंगे। सड़े हुए समाज का ये भी एक चेहरा है ! दुर्भाग्य हैं इस देश का जहां कभी बेटियां देवी स्वरूप होती थी आज किस तरह से उनके साथ बर्बरता हो रही है…
PM बोले- गुनहगारों को बख्शेंगे नहीं
पीएम मोदी ने मणिपुर की इस घटना को लेकर अब अपना बयान जारी किया है। पीएम मोदी आज पहली बार प्रेस वार्ता कर मणिपुर की हिंसा पर खुलकर कुछ बोले हैं। वरना अब तक उनकी चुप्पी देश को हैरान कर रही थी। पीएम मोदी ने कहा कि, मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि, मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि मणिपुर के किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ती से और सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है इसको कभी माफ नहीं किया जाएगा।
SC ने कहा- सरकार एक्शन ले, नहीं तो हम लेंगे
मणिपुर की इस घटना पर सुप्रीम कोर्ट भी बेहद दुखी है। सुप्रीम कोर्ट ने घटना का स्वता संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि, मणिपुर में युवतियों को नग्न कर घुमाने का जो वीडियो सामने आया है वो वास्तव में परेशान करने वाला है। यह सब देखकर हम बेहद दुखी हैं। CJI चंद्रचूड़ ने तल्ख शब्दों में कहा कि, यह बिल्कुल अस्वीकार्य है, सांप्रदायिक झगड़े के क्षेत्र में महिलाओं को एक उपकरण के रूप में उपयोग करना गलत है। अब समय आ गया है कि सरकार वास्तव में कदम उठाए और एक्शन ले। इस घटना को लेकर सख्त से सख्त एक्शन होना चाहिए। अब बहुत हुआ। हद पार चुकी है। CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि, अगर सरकार ने एक्शन नहीं लिया तो फिर हम लेंगे।