दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर सफर अब महंगा हुआ; NHAI ने टोल टैक्स बढ़ाया; ये टोल वसूलेंगे ज्यादा रुपए

NHAI Increased Toll TaxNHAI Increased Toll Tax
Spread the love

NHAI Increased Toll Tax: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने दिल्ली-अमृतसर रूट पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के सबसे महंगे लाडोवाल टोल पर सभी वाहन चालकों से अब अधिक रुपए वसूले जाएंगे। इसी प्रकार हरियाणा के करनाल टोल पर भी जेब अधिक ढीली करनी होगी। टोल में की गई यह बढ़ोतरी 1 सितंबर, 2023 से लागू हो रही है। पिछले साल भी इसी समय एनएचएआई ने टोल टैक्स बढ़ाया था। लोगों को कहना है कि टोल टैक्स हर साल बढ़ा दिया जाता है लेकिन सहूलियत के नाम पर कुछ नहीं है। उन्हें अभी भी कई बार घंटों हाईवे पर जाम में फंसना पड़ जाता है। वहीं कई जगह सड़कें टूटी हैं।

आइए जानते हैं किस प्रकार बढ़ा टोल टैक्स?

बताया जाता है कि, कार, जीप और वैन के लिए लाडोवाल टोल पर 15 रुपए और करनाल टोल पर 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। लाडोवाल टोल पर अब कार, जीप और वैन के लिए एक तरफ यात्रा के लिए 165 रुपए वसूले जाएंगे। जबकि 24 घंटे के अंदर दो तरफा यात्रा के लिए 245 रुपए देने होंगे। ऐसे वाहनों का मंथली पास 4930 रुपए में बनेगा। इसी प्रकार हल्के कॉमर्शियल वाहनों के लिए लाडोवाल टोल पर एक तरफ यात्रा के लिए 285 रुपए चुकाने होंगे। जबकि 24 घंटे के अंदर दो तरफा यात्रा के लिए 430 रुपए चार्ज रहेगा। ऐसे वाहनों का मंथली पास 8625 रुपए में बनेगा।

इसके अलावा लाडोवाल टोल पर ट्रकों-बसों से एक तरफ यात्रा के लिए 575 रुपए लिए जाएंगे। जबकि 24 घंटे के अंदर दो तरफा यात्रा के लिए 860 रुपए देने होंगे। ऐसे वाहनों का मंथली पास 17245 रुपए में बनेगा। इसी प्रकार डबल एक्सेल ट्रक सहित अन्य वाहनों से एक तरफ यात्रा के लिए 925 रुपए और 24 घंटे अंदर दो तरफा यात्रा के लिए 1385 रुपए लिए जाएंगे। ऐसे वाहनों का मंथली पास 27720 रुपए में बनेगा।

अब अगर बात करनाल टोल की करें तो यहां कार, जीप और वैन के लिए एक तरफ यात्रा के लिए अब 155 रुपए वसूले जाएंगे। जबकि 24 घंटे के अंदर दो तरफा यात्रा के लिए 235 रुपए देने होंगे। यहां ऐसे वाहनों का मंथली पास 4710 रुपए में बनेगा। यहां हल्के कॉमर्शियल वाहनों को एक तरफ यात्रा के लिए 275 रुपए चुकाने होंगे। जबकि 24 घंटे के अंदर दो तरफा यात्रा के लिए 475 रुपए देने होंगे और मंथली पास 8240 रुपए में बनेगा। वहीं यहां ट्रकों-बसों के एक तरफ यात्रा के लिए 550 रुपए और 24 घंटे में 24 घंटे के अंदर दो तरफा यात्रा के लिए 825 रुपए लगेंगे। ऐसे वाहनों का मंथली पास 16,485 रुपए में बनेगा। वहीं डबल एक्सल ट्रकों और अन्य वाहनों के लिए एक तरफ यात्रा में 885 रुपए और 24 घंटे के अंदर दो तरफा यात्रा के लिए 1325 रुपए देने होंगे। जबकि ऐसे वाहनों का मंथली पास 26490 रुपए में बनेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *