Nuh Internet Suspended Again: हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर इंटरनेट की बंदी हो सकती है. नूंह डीसी धीरेन्द्र खड़गटा ने इस संबंध में गृह विभाग को लेटर भेजा है. जिसमें डीसी ने आग्रह किया है कि, नूंह में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सेवा 25 अगस्त यानि आज शाम से 29 अगस्त तक सस्पेंड कर दी जाए। दरअसल, हिंदू संगठनों ने जिले में दोबारा ब्रजमंडल यात्रा का ऐलान कर दिया है. जिसकी वजह से डीसी ने यह कदम उठाया है. हालांकि नूंह डीसी की इस सिफ़ारिश पर अब अंतिम फैसला गृह विभाग को लेना है।
31 जुलाई को हुई थी भारी हिंसा
ध्यान रहे कि, नूंह जिले में 31 जुलाई को हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान ही भयंकर हिंसा पनपी थी। यात्रा में शामिल लोगों पर दूसरे समुदाय की तरफ से अचानक पथराव शुरू कर दिया गया था। देखते ही देखते हालात इस कदर बिगड़ गए कि, जमकर पत्थरबाजी हुई और आगजनी की गई। यात्रा में शामिल कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं कई गाड़ियां पथराव में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त की गईं। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा रोक दी गई थी। जो कि लंबे समय तक बंद रही। वहीं हिंसा में 6 लोगों ने अपनी जान भी गवां दी थी। इस हिंसा के बाद तमाम गिरफ्तारियां भी हुईं। हिंसा के मामले में अब तक कार्रवाई जारी है। आरोपियों को तलाशा जा रहा है।