पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान गिरफ्तार: 3 साल जेल की सजा मिली, जानिए किस मामले पर हुआ एक्शन?

Pak Ex-PM Imran Khan ArrestedPak Ex-PM Imran Khan Arrested
Spread the love

Pak Ex-PM Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 3 साल जेल की सजा सुनाई गई है. इस्लामाबाद की जिला एवं सत्र अदालत ने इमरान खान को तोशाखाना मामले में दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई. वहीं सजा सुनाए जाने के बाद इमरान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पहले यह माना जा रहा था कि सजा मिलने के बाद इमरान खान गिरफ्तार नहीं होंगे, उन्हें अदालत से सजा के साथ जमानत भी दे दी जाएगी। फिलहाल, तीन साल की सजा होने के बाद इमरान खान 5 साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य भी हो गए हैं। हालांकि इमरान खान के पास इस सजा के खिलाफ ऊपरी अदालतों में अपील करने का मौका है।

तोशाखाना मामला क्या?

बताया जा रहा है कि, इमरान खान पर प्रधानमंत्री रहते भ्रष्टाचार का आरोप है. आरोप है कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री पद की शक्ति का दुरुपयोग किया और इस दौरान उन्होने बेहद कीमती सरकारी उपहार गलत तरीके से खरीदे और बेचे. इधर इस मामले में जब अदालत ने सुनवाई की तो इमरान खान को दोषी पाया और इसके बाद सजा सुना दी. बताया जाता है कि, इमरान खान की तरफ से पेश वकील ने अदालत के फैसले का विरोध किया है. वकील का कहना है कि अदालत ने पक्षपात किया है.

पाकिस्तान में पंगा न हो जाए?

बहराल, अब पाकिस्तान में डर इस बात का है कि इमरान खान को सजा होने और उनकी गिरफ्तारी के बाद कहीं बवाल न खड़ा हो जाए. मसलन पाकिस्तान में एक बार फिर बवाल बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। धयान रहे कि, इससे पहले जब भ्रष्टाचार के एक मामले में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था। तब पूरे पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों ने जबरदस्त बवाल काटा था. पाकिस्तान में जमकर हिंसा हुई थी.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *