पंजाब में एनकाउंटर: बठिंडा में पुलिस और गैंगस्टरों में हुई मुठभेड़, चलीं ताबड़तोड़ गोलियां

Punjab Police and Gangsters EncounterPunjab Police and Gangsters Encounter
Spread the love

Punjab Police and Gangsters Encounter: पंजाब के बठिंडा जिले में तलवंडी साबो के पास पुलिस टीम और गैंगस्टरों में मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 गैंगस्टरों को काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि, एक गैंगस्टर को गोली भी लगी है। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मुठभेड़ का हिस्सा रही पुलिस टीम बिलकुल सुरक्षित है।

गोल्डी बराड़ गैंग के बताए जा रहे गैंगस्टर

बताया जाता है कि, पकड़े गए दोनों गैंगस्टरों का ताल्लुक गोल्डी बराड़ गैंग से है। दोनों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के लिए काम कर रहे थे। पुलिस को इलाके में इनके छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए अपनी कार्रवाई शुरू की। इधर पुलिस से खुद को घिरता देख दोनों गैंगस्टरों ने गोलीबारी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से गैंगस्टरों पर नकेल

बतादें कि, सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब में गैंगस्टरों के सफाए का काम तेज हो रखा है। सीएम भगवंत मान इस कड़ी में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स भी गठित कर चुके हैं। पंजाब में बीते कुछ महीनों से आएदिन पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़ हो रही है। इस दौरान कई गैंगस्टर पकड़े जा चुके हैं तो कइयों को मौत के घाट भी उतार दिया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *