संसद में बोले राहुल गांधी: मोदी सरकार पर जमकर गरजे, ‘फ्लाइंग किस’ करने का लग गया आरोप, स्मृति इरानी बोलीं- अभद्र हरकत की

Rahul Gandhi in Lok SabhaRahul Gandhi in Lok Sabha
Spread the love

Rahul Gandhi in Lok Sabha: सांसदी वापस मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया। राहुल अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे. अपने भाषण में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर तीर चलाए। अडानी और मणिपुर मुद्दे को लेकर राहुल मोदी सरकार को घेर रहे थे. हालांकि , इस बीच राहुल खुद भी बीजेपी सांसदों के बीच घिर गए और बड़ा बवाल खड़ा हो गया. दरअसल, राहुल गांधी पर सदन के अंदर ‘फ्लाइंग किस’ करने का गंभीर आरोप लगा। बीजेपी सांसद स्मृति इरानी ने सदन में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी पर यह आरोप लगाया।

स्मृति इरानी ने कहा कि, मैं आपत्ति जाहिर करना चाहती हूं। जिनको (राहुल गांधी) आज मुझसे पहले बोलने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते यहां अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। स्मृति ने कहा कि, यह केवल एक स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए उनके सामने फ्लाइंग किस दे। ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया। यह उस खानदान के लक्षण हैं ये आज देश को पता चल गया। दरअसल, राहुल गांधी स्मृति इरानी से पहले बोल रहे थे। राहुल गांधी का भाषण स्मृति इरानी पलटवार कर रहीं थीं।

स्पीकर को शिकायत की

फिलहाल, राहुल गांधी की ‘फ्लाइंग किस’ का मामला अब लोकसभा स्पीकर के पास शिकायत के रूप में पहुंच गया है। भाजपा की महिला सांसदों ने स्पीकर से मिलकर शिकायत दी है। उनका कहना है कि, ऐसा करके राहुल ने महिला सांसदों का अपमान तो किया ही है साथ ही उन्हें असहज भी किया है। आरोप है कि राहुल गांधी जब भाषण पूरा कर संसद से निकल रहे थे तो उन्होंने फ्लाइंग किस का इशारा किया। बहराल, जब स्पीकर के पास शिकायत पहुंच गई है तो ऐसे में सवाल यह है कि क्या यह असंसदीय बर्ताव के दायरे में आता है। अब तो इस पर स्पीकर ही फैसला करेंगे। हालांकि, राहुल गांधी पर कार्रवाई की मांग की गई है।

राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि, हम सदन में पहली बार यह व्यवहार देख रहे हैं। उन्होंने महिला सांसदों को फ्लाइंग किस दी। वे कैसे नेता हैं? करंदलाजे ने कहा कि, हमने मांग की है कि CCTV फुटेज देखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्योंकि यह अस्वीकार्य है। वहीं भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, राहुल गांधी फ्लाइंग किस करते हैं, सदन में इतनी महिलायें बैठी हुई थीं, उन्हें बिलकुल तमीज़ नहीं है, राहुल गांधी को क्या हो गया है?

गृह मंत्री अनिल विज ने बोला हमला

राहुल गांधी ‘फ्लाइंग किस’ मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की भी एंट्री हुई। विज ने हर बार की तरह इस बार भी राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। विज ने ट्वीट करते हुए कहा कि, कभी आंख मार कर और कभी फ्लाइंग किस करके राहुल गांधी के अंदर का इंसान बाहर आ जाता है और यदि उस इंसान को देखें तो वह बहुत असभ्य नजर आता है।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *