राहुल गांधी ‘रियल लाइफ देवदास’… पटना में विपक्षी दलों की बैठक के दौरान किसने लगा दिए ये पोस्टर

Rahul Gandhi DevdasRahul Gandhi Devdas
Spread the love

Rahul Gandhi Devdas: बिहार के पटना में राहुल गांधी ‘रियल लाइफ देवदास’ के पोस्टर लगा दिए गए. आज यह सब तब हुआ जब बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता की बड़ी बैठक होनी थी. राहुल गांधी के नाम लगाए गए इन पोस्टर्स में एक तरफ देवदास का किरदार निभाने वाले एक्टर शाहरुख ख़ान की तस्वीर थी और नीचे दूसरी तरफ राहुल गांधी की तस्वीर। शाहरुख ख़ान की तस्वीर के साथ लिखा गया था- ‘रील लाइफ देवदास’ और राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा गया- ‘रियल लाइफ देवदास’। इसके साथ ही दोनों तस्वीरों पर कोटेशन भी थे। राहुल गांधी भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे थे.

बतादें कि, पटना में हुई बैठक में देश के 15 से ज्यादा विपक्षी दल शामिल हुए। सभी दलों ने मिलकर बैठक में बीजेपी को सत्ता से बाहर निकालने की रणनीति बनाई। जानकारी के अनुसार, पटना के बाद अब ऐसी ही एक और बैठक शिमला में होने जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, हम विपक्षी दलों की अगली बैठक अब 10 या 12 जुलाई को शिमला में होगी। जहां हम एक सामान्य एजेंडा तैयार करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है। इसलिए देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की…भाजपा हिंदूस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है और अब हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे। यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी।

वहीं RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। एक होकर हमें लड़ना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि, पटना की इस बैठक का यही संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि,पटना में जो बैठक हुआ है वो अच्छा हुआ है। हमने तीन चीज पर जोर दिया है-हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगला बैठक शिमला में होगा। बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि, देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं। इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे। जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके ख़िलाफ़ हम एक साथ रहेंगे। शुरूआत अच्छी रही है।

नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, इतने लोगों को इकट्ठा करना छोटी बात नहीं है। हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है। यह उसूलों, विचारधारा, सोच, इरादों की लड़ाई है। मैं और महबूबा मुफ्ती इस मुल्क के ऐसे बदनसीब इलाके से ताल्लुक़ रखते हैं जहां लोकतंत्र का दिनदहाड़े कत्ल किया जा रहा है। वज़ीर-ए-आज़म को व्हाइट हाउस में लोकतंत्र की बात करते हुए अच्छा लगा लेकिन यह लोकतंत्र जम्मू-कश्मीर तक क्यों नहीं पहुंचता?

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, जो मुल्क के अंदर हो रहा है और हमारे लोकतंत्र, संविधान, सेक्युलरिज्म पर हमला हो रहा है उसका प्रयोगशाला हमारा जम्मू-कश्मीर बन चुका है। इसकी शुरूआत जम्मू-कश्मीर से हुई है और पूरे मुल्क में वहीं हो रहा है जो हमारे साथ हुआ है। हमने जिस महात्मा गांधी, नेहरू के मुल्क के साथ हाथ मिलाया है वही आइडिया ऑफ इंडिया है।

विपक्षी दलों की बैठक पर BJP ने साधा निधाना

फिलहाल, बीजेपी ने विपक्षी दलों की बैठक पर निशान साधा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, मैं विशेषतौर पर कांग्रेस पार्टी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने सार्वजनिक तौर पर यह घोषित कर दिया कि कांग्रेस PM मोदी को अकेले हराने में नाकाम है, उन्हें सहारे की ज़रूरत है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि, अभी-अभी पता चला कि उद्धव ठाकरे पटना की धरती पर लैंड कर गए हैं…इनके पिता हिंदू सम्राट’ बाला साहेब ठाकरे कहा करते थे कि मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा अगर मुझे कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़ा तो मैं अपनी दुकान बंद कर दूंगा। आज बाला साहेब ठाकरे सोचते होंगे किसी और ने नहीं उनके बेटे ने ही उनकी दुकान बंद कर दी है।

नड्डा ने कहा कि, राहुल गांधी की दादी ने लालू यादव को जेल में डाला था। इंदिरा गांधी ने नीतीश कुमार को पूरे 20 महीने जेल में डाला था। आज पटना की धरती पर राहुल का स्वागत करते हुए जब मैं इनकी तस्वीरें देख रहा हूं तो मुझे याद आता है कि राजनीति में क्या से क्या हो गया, कहां से चले थे और कहां पहुंच गए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *