SGPC meets Punjab Governor in Chandigarh: पंजाब में SGPC और मान सरकार अब आमने-सामने है. मामला बेहद गर्म हो गया है. दरअसल, पूरा मामला सिख गुरुद्वारा एक्ट में संसोधन से जुड़ा है. हाल ही में मान सरकार ने एक्ट में संसोधन किया था. मगर SGPC इसके घोर विरोध में है. वहीं प्रधान हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में SGPC की टीम ने अब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से भी मुलाकात की है। चंडीगढ़ स्थित राजभवन में यह मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद धामी ने मीडिया को सारी जानकारी दी।
SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि, गवर्नर से मुलाकात कर उन्होंने अपने हक का पक्ष रखा है। सिख गुरुद्वारा एक्ट में संसोधन करना गलत है। कानून के खिलाफ है। मान सरकार ने गुरुद्वारा एक्ट 1925 में धारा 125A जोड़ी दी। यह स्वीकार नहीं है। सरकार ऐसे दखलंदाजी नहीं कर सकती। यह स्वीकार नहीं होगा। धामी ने कहा कि, गवर्नर ने संविधान और कानून के हिसाब से फैसला लेने को कहा है। हम गृहमंत्री और राष्ट्रपति तक भी अपनी बात पहुचाएंगे। धामी ने बताया कि, 26 जून को जनरल हाउस बुलाया गया है। जहां गुरुद्वारा एक्ट में संसोधन को लेकर अहम फैसला होगा।