तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट: इतने लोगों की मौत. हाहाकार मचा, PM मोदी ने दुःख जताया

Tamil Nadu, Firecracker Factory Blast, NewsTamil Nadu, Firecracker Factory Blast, News
Spread the love

Tamil Nadu Firecracker Factory Blast News: तमिलनाडु में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां कृष्णागिरी जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट ने कई लोगों की जान ले ली. बताया जा रहा है कि, इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कि, विस्फोट के बाद आग काफी दूर तक फैल गई थी। जिससे पटाखा फैक्ट्री के साथ-साथ आसपास भी माली नुकसान काफी हुआ है। हालांकि, विस्फोट के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, इस हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मचा हुआ है।

पीएम मोदी ने दुख जताया

तमिलनाडु के इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए राहत राशि का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि, तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। इस अत्यंत कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख

पीएम मोदी के साथ-साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है। शाह ने कहा कि, कृष्णागिरी में एक पटाखा फैक्ट्री में आग दुर्घटना दुखद है। मैं मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *