चंडीगढ़। चंडीगढ़ में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा सुखना लेक से गवर्नर हाउस की तरफ जाने वाली सड़क पर बताया जा रहा है। यह हादसा एसयूवी गाड़ी और ऑटो के बीच हुआ है। इसमें एक छात्रा और ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई है। वही चार अन्य छात्राएं घायल बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, सेक्टर-8 और आठ के डिवाईडिंग रोड पर यह घटना हुई. बुधवार सुबह जब लड़कियां ऑटो में सवार होकर जा रही थी तो हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. ऑटो में कुल 6 लोग सवार थे. इसमें चार लड़कियां सेक्टर- 26 के खालसा कॉलेज की स्टूडेंट थीं. एक महिला और एक ऑटो चालक सवार सहित कुल छह सवार थे. इस दौरान में चंबा की रहने वाली 21 साल की अंजली नाम की स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी लड़कियों को सेक्टर 16 के अस्पताल भर्ती कराया गया है.
इस सड़क हादसे में ऑटो में कुल पांच छात्राएं सवार थी। इनमें से एक की मौत हो गई बाकी चार घायल हैं। इन चार में से दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनको सेक्टर 16 सरकारी अस्पताल से पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि मृतका की पहचान अंजलि के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की रहने वाली है।