इंडियन स्कूल आॅफ बिजनेस मोहाली कैंपस में जर्मन राजदूत एंबेस्डर डॉ. फिलिप एकरमैन ने दौरा किया
मोहाली 7 जुलाई (गीता)। मोहाली मंें स्थित इंडियन स्कूल आॅफ बिजनेस आईएसबी कैंपस में जर्मन राजदूत एंबेस्डर डॉ. फिलिप एकरमैन ने दौरा किया। इस दौरान एक ओर जहां उन्होंने आईएसबी कैंपस के बारें में जानकारी हासिल की, वहीं उनकी ओर से यहां शिक्षा ले रहे पोस्ट ग्रेजूऐट प्रोग्राम इंन मैंनेजमेंट के विद्यार्थियों से भी बात चीत की और उनकी पढाई संबंधित बात की। संस्थान के प्रबंधकों मुताबिक जर्मन राजदूत एंबेस्डर डॉ. फिलिप एकरमैन कैंपस में दौरा कर और विद्यार्थियों से बातचीत करके कापफी प्रभावित हुए और भविष्य में दूबारा भी विजीट करने का आस प्रगट की ।