दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट के पास गोलीबारी: वकीलों के बीच चलीं गोलियां, मची अफरा-तफरी

Delhi Tis Hazari Court FiringDelhi Tis Hazari Court Firing
Spread the love

Delhi Tis Hazari Court Firing: देश की राजधानी दिल्ली स्थित तीस हजारी कोर्ट के पास बुधवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी का आलम पैदा हो गया जब यहां वकीलों के दो गुट आपस में भिड़ गए और झड़प के दौरान उनके बीच गोलियां चल गईं. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। एक-दूसरे गुट में दहशत पैदा करने के लिए हवा में गोलीबारी की गई। बताया जा रहा है कि, पहले वकीलों में किसी बात को लेकर तेज बहस हुई और इसके बाद ये भिड़ गए।

दिल्ली पुलिस के अधिकारी पहुंचे

इधर, इस पूरी घटना की सूचना जैसे ही दिल्ली पुलिस को मिली तो दिल्ली पुलिस के तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की बनती कार्रवाई शुरू की। दिल्ली पुलिस का कहना है कि, अभी स्थिति सामान्य है। आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है। जिन पिस्टलों से गोलियां चलाई गईं हैं। दिल्ली पुलिस उनका लाइसेंस जांच रही है।

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष घटना की निंदा की

वहीं बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने तीस हजारी कोर्ट के पास गोलीबारी की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। केके मनन ने कहा कि, मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार लाइसेंसी थे या नहीं। अगर हथियार लाइसेंसी थे तो भी कोई वकील या कोई अन्य उनका उपयोग कोर्ट परिसर के अंदर या आसपास इस तरह नहीं कर सकता।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *