परम पुज्य आचार्य श्री इन्द्रमणि जी महाराज अयोध्या धाम वालों से शिव महापुराण सुन मंतर मुग्ध हुए श्रद्वालु
कार्यक्रम का समापन आज, विशेष हवन और पूजा-पाठ में हिस्सा लेंगें यजमान और श्रद्वालु
Firmedia C News Channel Team
मोहाली 30 अगस्त (गीता)। इंडस्टरीयल एरिया फेस-5 शाहीमाजरा मोहाली में स्थित श्री सनातन धर्म शिव मंदिर में 23 अगस्त से लेकर 31 अगस्त 2023 तक श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके आठवें दिन आयोजित कार्यक्रम में परम पुज्य आचार्य श्री इन्द्रमणि जी महाराज अयोध्या धाम वालों से शिव महापुराण कथा सुन श्रद्वालु मंतर मुग्ध हो गए । इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारी जिसमें एनसी शर्मा, राम कुमार शाहीमाजरा, दिलीप कुमार,इशपाल और कथा ब्यास परम पुज्य आचार्य श्री इन्द्रमणि जी महाराज ने बताया कि श्री शिव महापुराण नौ दिनों के लिए आयोजित की जा रही है और इस नौ दिनों के लिए श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में यजमान और सहयोगी के तौर पर अशोक झा, अमित पासवान, अमित मितत्ल परिवार, जगदीश पासवान और पांडये का भरपूर सहयोग है । मीडिया से बात करते हुए परम पुज्य आचार्य श्री इन्द्रमणि जी महाराज अयोध्या धाम वालों ने मंदिर में श्री शिव महारपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जो कि सांय 4 बजे से लेकर 7 बजे तक आयोजित की जा रही है और कथा के बाद महा आरती का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि वीरवार को कथा समाप्त होगी जिसके लिए सुबह नौ बजे से लेकर 12 बजे तक शिव महापुराण कथा और उसके बाद विशेष हवन होगा और उसके बाद श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारा आयोजित किया जाएगा ।