Domestic LPG Cylinder Price Reduced: मोदी सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार पर बड़ी राहत दी है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में अच्छी-खासी कटौती की गई है। घरेलू गैस सिलेंडर अब 200 रुपये सस्ता कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह एक बड़ा फैसला है। इससे सभी घरेलू गैस उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से देशभर की उनकी बहनों को यह एक तोहफा भी है। जो रसोई में काम करती हैं।