मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में कथा व्यास पंडित किशोर शास्तरी के मुख से प्रवाहित महापुराण गांगा में नहा रहे श्रद्वालु
आम आदमी पार्टी सर्कल प्रधान और आप यूथ लीडर ने कार्यक्रम में शिरकत कर, श्रद्वालुओं संग लिया भगवान का आर्शीवाद
मोहाली 14 जुलाई (गीता)। मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में कथा व्यास पंडित किशोर शास्तरी पिछले सात दिनों से लगातार रोजाना शाम के 4 से 7 बजे तक अपने मुख से प्रवाहित महापुराण गांगा में श्रद्वालुओं को स्नान करवा रहे है। मंदिर में चल रही महा शिव पुराण में आए दिन यजमानों और गणमान्य व्यक्तियों के अलावा श्रद्वालुओं की भारी भीड उमड रही है।
गौरतलब है कि बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी एवम महिला मंडल की अध्यक्षता में सावन माह के पावन शिव महापुराण में आज आम आदमी पार्टी मोहाली सर्कल अध्यक्ष डा रविन्द्र कुमार, यूथ लीडर गुरमुख सिंह उर्फ लडडू के अलावा श्री सत्य नारायण मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने शिकरत किया और कार्यक्रम का आनंद लिया। इस दौरान विभिनन मंदिरों के पदाधिकारियों ने तिरलोचन सिंह जो कि एक सिक्ख परिवार से तालुकात रखते हैं और मंदिर में महा शिवपुराण कथा करवाने और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना की और हर तरह का सहयोग देने की बात भी कही। इसके अलावा शिव महापुराण कथा में कथा व्यास ने भगवान श्री गणेश और कुमार कर्तिकय की कथा का श्रवण करवा कर श्रद्वालुओं को खूब निहाल किया और उन्हें सनातन से जुडने तथा प्रभु के चरणों में जोडने का प्रयास भी किया। बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी के प्रधान और मंदिर के मुख्य से वादार तिरलोचन सिंह बैदवान, मास्टर वासुदेव कौशिक और उनकी समूची टीम और महिला संर्कीतन मंडल की प्रधान श्रीमति पूनम कौशिक, समूची टीम ने मंदिर में आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को स्मरिती चिन्ह भेंट करके स्वागत किया और मंदिर कार्यक्रम में पहुंचे का भगवान शिव का आर्शीवाद लेने व कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार भी व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि सैक्टर-71 स्थित मंदिर में 8 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक सोहाना स्थित बद्री नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित किशोर शास्तरी एवम कथा व्यास द्वारा श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके सातवें दिन श्रद्वालुओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के समापन मौके विधायक कुलवंत सिंह और उनकी टीम भी माथा टेकने के लिए पहुंचेगी। कथा के बाद मंदिर आए श्रद्वालुओं में अटूट प्रसाद वितरित किया गया।