रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस
मोहाली 21 जून (गीता)। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की ओर से लोगों को े सेहतमन्द जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित करने संबंधित वसुधैव कुटुंबभम योगा थीम पर अंतराष्ट्रीय योग दिवस- 2023 मनाया गया। इस दौरान डा. नेहा चानना यूनीसेफ और एनआईएचएफडबलयू पीजीआई के पूर्व पब्लिक हैल्थ प्रोफैशनल ने अलग-अलग योगा तक्नीकों का प्रर्दशन किया। योगा माहिर चंडीगड़ सुभाष चन्दर ने भी योगा तक्नीकों का प्रदर्शन किया ।