मोहाली 7 मई ( गीता ) । गाँव बलौंगी में 13 बूथों पर लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मोहाली संजीव वशिष्ठ और मंडल -1 अध्यक्ष अनिल कुमार गुडडू सहित खासी संख्या में भाजपा पार्टी वर्कर व स्थानीय नेता उपस्थित थे। इस मौके भाजपा के चारों शक्ति केंद्र के प्रधान जगबीर , हरेन्द्र सिंह , शशीरंजन , अनिल गुप्ता , किसान मोर्चा जिला प्रधान बिल्लू , महिला मोर्चा प्रधान रीटा सिंह और सभी 14 बूथ के प्रधान अपने अपने कमेटी मेम्बर के साथ 250 की संख्या मे महा बूथ सम्मेलन मे उपस्थित हुए।