श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्रद्वा-भाव और शानों शौकत के साथ समाप्त, भगवान श्री कृष्ण और सुदामा का एक दूसरे के प्रति अथाह प्रेम-भाव देख गदगद हुए श्रद्वालु

By Firmediac news Jul 5, 2023
Spread the love

श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ श्रद्वा-भाव और शानों शौकत के साथ समाप्त, भगवान श्री कृष्ण और सुदामा का एक दूसरे के प्रति अथाह प्रेम-भाव देख गदगद हुए श्रद्वालु
पूर्व स्वास्थ्य मंतरी बलबीर सिंह सिद्वू ने कथा में टेका माथा, कहा हर तरह के सहयोग के लिए हमेंशा सिद्वू परिवार रहता है तैयार

मोहाली 5 जुलाई (गीता)। मोहाली के फेस-10 स्थित भव्य मंदिर श्री दुर्गा मंदिर में संगीतमय श्री मद भागवत कथा के अतिंम दिन पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंतरी बलबीर सिंह सिद्वू ने अपने समर्थकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ पहुंच कर पूरी श्रद्वा-भाव से माथा टेका और मंदिर प्रबंधक कमेटी के मौजूदा अध्यक्ष और उनकी समूची टीम को शानदार तरीके और उचित व्यवास्था से करवाई जाने वाली श्री मद भागवत कथा के लिए बधाई भी दी। श्री मद भागवत कथा के अंतिम दिन श्रद्वालुओं ने पूरी श्रद्वा-भाव के साथ कार्य्रकम में हिस्सा लिया और भगवान श्री कृष्ण और सुदामा का एक दूसरे के प्रति अथाह प्रेम-भाव देख श्रद्वालु गदगद हो उठे ।
इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंतरी ने उपस्थित श्रद्वालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिद्वू परिवार धार्मिक कार्यक्रमों में हर समय बढ चढ1 कर हिस्सा लेता है और हर तरह के सहयोग के लिए हमेंशा तैयार रहा है उन्होंने कहा कि इसी तरह आगे भी वह तैयार हैं ।
श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन मंगलवार को भी श्रद्वालुओं का जन सैलाब उमडा और मंदिर परिसर श्रद्वालुओं से खचाखच भरा रहा, । वहीं श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में अंतिम दिन भी विभिन्न मंदिरों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के अलावा समाज सेवी और भगवान श्री परशुराम मंदिर के मौजूदा प्रधान व श्री ब्रहामण सभा मोहाली के अध्यक्ष वी के वैद विद टीम, महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष मैडम हेमा गैरोला विद टीम कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे और कथा वाचक स्वामी बंसत जी महाराज का आर्शीवाद लिया। इस दौरान आए हुए सभी अतिथियों ने और श्रद्वालुओं ने एक के एक भजन पर जम कर झूमे । इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, जेपी तोखी, जुंिगंदरपाल गोयल, जसविंदर शर्मा और मंदिर के मुख्य पुजारी एवम आचार्य दुर्गा प्रसाद ने आए हुए अतिथिगणों को माता की चुनरी और सिमरिती चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगणों ने कथा वाचक स्वामी बंसत जी महाराज से आर्शीवाद लिया और भव्य मंदिर की व्यवास्था को देख कर खुशी प्रगट की । मंदिर के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, महिला संकीर्तन मंडल अध्यक्ष मैडम मीना सैनी विद टीम ने बताया कि मंदिर में संगीतमय श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें कथा वाचक स्वामी बसंत जी महाराज, हरिद्वार से जूना अखाडा से महंत विश्वापुरी जी महाराज, राम बालक जी महाराज और समराला से बडा दुर्गा मंदिर के मुख्य सेवादार बाबा रगनाथ जी के अलावा मंदिर के सभी पुजारी जिसमें दुर्गा प्रसाद विद टीम, पंडित सुनील शास्तरी के द्वारा रोजाना चंडी हवन और श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारे का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि कथा के समापन वाले दिन सभी सेवादारों को भी विशेष तौर पर सम्मानित किया गया और कथा की समाप्ती मौके सुबह को विशेष हवन और आहूती कार्यक्रम को श्रद्वालुओं ने बडी श्रद्वा-भाव से हिस्सा लिया । उन्होंने बताया कि उनका प्रयास होगा कि जल्द ही ऐसे अन्य धार्मिक कार्यक्रम मंदिर में पूरी श्रद्वा-भाव एवम उत्साहपूर्वक मनाए जाएं ।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *