खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के मरने की खबर, अमेरिका में एक्सीडेंट के बाद गई जान

Gurpatwant Singh Pannu Died in Road AccidentGurpatwant Singh Pannu Died in Road Accident
Spread the love

Gurpatwant Singh Pannu Died in Road Accident: भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का नेता और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की मौत हो गई है. कहा जा रहा है अमेरिका में पन्नू का रोड एक्सीडेंट हुआ और उसकी जान चली गई. हालांकि, पन्नू की मौत को लेकर स्थिति अबतक संशय की बनी हुई है. दरअसल, एक तरफ जहां पन्नू की मौत होने की खबर चल रही है तो वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि पन्नू की मौत अफवाह है.

बतादें कि, पन्नू लंबे समय से अंडरग्राउंड था.वह अंडरग्राउंड रहकर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे देता था.इसके साथ ही वह खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर, अवतार सिंह खांडा की हत्या के बाद बिलकुल गायब ही हो गया था.गुरपतवंत सिंह पन्नू सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ जहर उगलने का काम करता रहता था और खालिस्तान की स्थापना को लेकर डींगे हांकता था.

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *