स्वास्थ्य माता-पिता को घर में अकेले छोड तीर्थ करना संतान के लिए पुण्य नहीं पाप के बराबर होता हैः कथा व्यास पंडित किशोर शास्तरी

By Firmediac news Jul 12, 2023
Spread the love

स्वास्थ्य माता-पिता को घर में अकेले छोड तीर्थ करना संतान के लिए पुण्य नहीं पाप के बराबर होता हैः कथा व्यास पंडित किशोर शास्तरी
श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम के पांचवे दिन महाआरती में भारी संख्या में श्रद्वालुओं ने लिया हिस्सा

मोहाली 12 जुलाई (गीता)। किसी भी संतान के लिए कोई तीर्थ स्थान उस समय करना जब उनके मां-बाप स्वास्थ्य हों और उनको संतान घर पर अकेला छोड कर तीर्थ स्थानों की यातरा करने के लिए निकल जाए तो वह तीर्थ स्थान पुण्य नहीं पाप के सामान होता है, इसी तरह एक स्तरी के लिए उसका पति और पुतर के लिए उसके मां-बाप ही परम होते हैं और उनकी आज्ञा के बिना कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे बाद में नुकसान उठाना पडे ।
उपरोक्त विचार मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी एवम महिला मंडल की अध्यक्षता में सावन माह के उपलक्ष्य पर 8 से 16 जुलाई तक श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन के चैथे दिन कथा व्यास पंडित किशोर शास्तरी ने कथा का श्रवण करवाते हुए श्रद्वालुओं के समुख्य वयक्त किए ।
जबकि इससे पहले बाबा बाल भारती वैलफेयर कमेटी के प्रधान और मंदिर के मुख्य सेवादार तिरलोचन सिंह बैदवान , मास्टर वासुदेव कौशिक और उनकी समूची टीम और महिला संर्कीतन मंडल की समूची टीम ने मंदिर में आए हुए गणमान्य व्यक्तियों को स्मरिती चिन्ह भेंट करके स्वागत किया और मंदिर कार्यक्रम में पहुंचे का भगवान शिव का आर्शीवाद लेने व कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आभार भी व्यक्त किए । उन्होंने बताया कि मंगलवार कोयजमान के तौर पर मास्टर वासुदेव कौशिक औश्र उनकी पत्नी महिला मंडल प्रधान श्रीमति पूनम कौशिक ने निभाई ।
उन्होंने बताया कि सैक्टर-71 स्थित मंदिर में 8 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक सोहाना स्थित बद्री नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित किशोर शास्तरी एवम कथा व्यास द्वारा श्री शिव महापुराण का दिव्य और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके पांचवे दिन श्रद्वालुओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के समापन मौके महाआरती में भी हिस्सा लिया। इसके बाद मंदिर आए श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने मोहाली शहर के लोगों और अन्य श्रद्वालुओं से भी मंदिर में आयोजित महा शिव पुराण कथा में शिरकत करने और भगवान शिव का आर्शीवाद लेने के लिए अपील की है । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मटौर स्थित श्री बाबा बाल भारती समाधा प्राचीन शिव मंदिर में पूरी श्रद्वा-भाव एवम उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है ।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *