हम मुख्यमंत्री से बात कर सेक्टर 70 में खेल स्टेडियम बनवाएंगेः कुलवंत सिंह
कहा, तीन माह में चलेगा स्पेशल पार्क का म्यूजिकल फाउंटेन
Firmedia C News Channel Team
मोहाली 8 अक्तूबर । मुख्यमंत्री से आग्रह किया जाएगा कि मोहाली शहर के घनी आबादी वाले सेक्टर 70 में गांव मटौर के साथ लगती गमाडा की जमीन पर खेल स्टेडियम बनाया जाए और नेबरहुड स्पेशल पार्क में बंद पड़ा म्यूजिकल फाउंटेन तीन महीने के भीतर आधुनिक मशीनरी के साथ पहले की तरह काम करना शुरू कर देगा।
यह विचार आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक बड़ी टीम के साथ यहां आए विधायक कुलवंत सिंह ने वर्षों से बंद पड़े म्यूजिकल फाउंटेन पार्क में लोगों के साथ बैठक में व्यक्त किया । विधायक कुलवंत सिंह रविवार को पार्षद सुखदेव सिंह पटवारी के निमंत्रण पर सेक्टर 70 के स्पेशल पार्क के विकास कार्यों और अन्य मुद्दों पर लोगों के विचार सुनने आए थे।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि सेक्टर 70 में खेल स्टेडियम की स्थापना के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री से बात कर लोगों की इस मांग को पूरा कराया जाएगा। साल 2017 से बंद पड़ा म्यूजिकल फाउंटेन तीन माह में शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि नाले का पानी व सीवरेज लाइनें बंद होने के कारण पार्क में भर रहे पानी की समस्या के समाधान के लिए सभी लाइनों की सफाई कराने व आवश्यकता पड़ने पर नई लाइन डालने तथा टूटे हुए फुटपाथ का निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया। पार्क। इस मौके नगर निगम निगम एवं जल आपूर्ति एवं स्वच्छता अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इसी प्रकार स्पेशल पार्क संख्या 32 में योगा शेड के निर्माण पर उन्होंने पार्क में बास्केटबॉल ग्राउंड में नेट और लाइट लगा कर ठीक कराने का आश्वासन दिया।