मोहाली 7 नवंबर (गीता)। रेंज एंटी नारकोटिक्स कम स्पेशल ऑपरेशन सेल कैंप फेज-7, मोहाली की टीम ने नशा तस्करों और बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 किलो चूरा पोस्त और 250 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक गत दिवस को रेज एंटी नारकोटिक्स कम स्पेशल ऑपरेशन सेल कैंप, मोहाली की टीम ने इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह की देख रेख में एएसआई जीत राम के साथ गांव सोहाना गुरुद्वारा डेरा साहिब वाली तरफ से गांव सोहाना टोभे की तरफ गश्त की। दूसरी तरफ गांव सोहना में पानी की टंकी के पास तालाब की तरफ से एक युवक काले रंग का भारी बैग लेकर आ रहा था, जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया और भागने लगा। पुलिस पार्टी ने उसे पकड़ कर उसका नाम पूछा, जिसने अपना नाम भरत सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम कमालपुर, थाना क्वार्सी, जिला अलीगढ, उ.प्र. बताया। वर्तमान वह किरायेदार के तौर पर गांव सोहाना, पुलिस स्टेशन सोहाना, जिला मोहाली मोहल्ला रामदासिया के पास रहता था । उसके बैग की तलाशी लेने पर बैग में 20 किलो चूरापोस्त तथा बैग की अगली जेब में 250 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसके खिलाफ थाना सोहना मोहाली में मुकदमा नंबर 439, 6 नंबवर 2023 को एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर आज माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है एवम आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि इस मादक पदार्थ तस्करी में और भी कौन लोग शामिल हैं।