फिलहाल आवंटियों को नोटिस नहीं भेजे जाएंगे
मोहाली 12 जुलाई (गीता)। सैक्टर-76 से 80 प्लांट अलॉटमेंट एवं संघर्ष समिति की विधायक कुलवंत सिंह के नेतृत्व में गमाडा द्वारा अलॉटियों को प्लॉटों के रेट बढ़ाए जाने को लेकर गमाडा के सीए के साथ बैठक हुई, जिसमें उन्होंने बढ़े हुए रेटों पर चर्चा की। बैठक में विधायक कुलवंत सिंह ने गमाडा अधिकारियों को प्लॉटों की बढ़ी हुई दरों में राहत देने के लिए आवंटियों की समीक्षा करने को कहा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि लोगों को भेजे जा रहे नोटिस बंद किए जाएं। एरिया की दोबारा गणना कर व्यावसायिक क्षेत्र को थोड़ा अधिक महत्व और आवासीय क्षेत्र को थोड़ा कम महत्व दिया जाना चाहिए। अब आने वाले दिनों में एक और बैठक होगी जिसमें विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर दोबारा कमेटी पर चर्चा की जाएगी।
उधर, विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि बैठक बहुत अच्छे माहौल में हुई। सभी पक्षों ने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप सर्वोत्तम समाधान उपलब्ध कराएगी। उधर, समिति के सदस्यों ने भी बैठक को सकारात्मक बताया और उम्मीद जताई कि मामला सुलझने की उम्मीद है। मीटिंग में एडिशनल चेयरमैन कुलवंत सिंह, सीए गमाडा राजीव कुमार गुप्ता, एमसी सुखदेव सिंह पटवारी, आप नेता राजीव वशिष्ठ तथा 76-80 प्लॉट अलॉटमेंट कमेटी कार्यकारिणी सदस्य सुच्चा सिंह कलौड़ अध्यक्ष, जीएस पठानिया वित्त सचिव, अशोक कुमार कानूनी सहायक, सरदूल सिंह प्रेस सचिव, बलविंदर सिंह महासचिव, गुरदेव सिंह धनोआ उपाध्यक्ष, हरजीत सिंह भोलू काउंसलर, हरदयाल सिंह , कृष्णा मिट्ठू और चरणजीत कौर मौजूद रहे।