राजस्थान में गैंगस्टर का मर्डर: पुलिस सुरक्षा के बीच बस में जा रहा था, बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं

गैंगस्टर कुलदीप जघीनागैंगस्टर कुलदीप जघीना
Spread the love

Gangster Kuldeep Jaghina Murder: राजस्थान के भरतपुर में पुलिस सुरक्षा की खिल्ली उस वक्त उड़ गई. जब यहां बुधवार को गैंगस्टर कुलदीप जघीना का मर्डर कर दिया गया. बदमाशों ने कुलदीप जघीना को बीच सड़क पुलिस कस्टडी के बीच गोलियों से भून डाला. बदमाशों ने कुलदीप पर कई राउंड गोलियां बरसाईं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बदमाश वारदात के बाद फरार होने में सफल रहे। इधर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आननफानन में भारी पुलिस फोर्स मौके पर रवाना की गई।

बताया जा रहा है कि, गैंगस्टर कुलदीप जघीना को पेशी के लिए भरतपुर कोर्ट लाया जा रहा था। लेकिन कुलदीप जघीना कोर्ट नहीं पहुंच सका। रास्ते में ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया। फिलहाल, पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए भरतपुर सहित आसपास के इलाकों में घेराबंदी शुरू कर दी है। इसके साथ ही गैंगस्टर जघीना के शव को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पुलिसवालों की आंखों में मिर्ची झोंककर बरसाईं गोलियां

मिली जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर कुलदीप जघीना को जयपुर सेंट्रल जेल से पुलिस टीम अपने साथ एक बस में भरतपुर कोर्ट ला रही थी। लेकिन इस दौरान जब बस भरतपुर पहुंचकर अमोली टोल प्लाजा के पास रुकी तो पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने बस पर हमला कर दिया। बदमाशों ने इस दौरान पुलिसवालों की आंखों में मिर्ची झोंकी और इसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

पुलिस टीम जब तक सचेत हो पाती तब तक बदमाश वातदात को अंजाम दे चुके थे और फरार हो गए। बताया जाता है कि, बीजेपी नेता और प्रॉपर्टी डीलर कृपाल सिंह जघीना की जमीन विवाद के चलते हत्या की गई थी। जहां इस हत्याकांड में गैंगस्टर कुलदीप सिंह जघीना को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद से वह जयपुर जेल में बंद था।

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *