बागेश्‍वर सरकार के दिव्य दरबार में हालात बिगड़े: नोएडा में बेहोश होकर गिरे लोग, चोटिल भी हुए, पुलिस ने संभाली बेकाबू स्थिति

Bageshwar Sarkar Divya DarbarBageshwar Sarkar Divya Darbar
Spread the love

Bageshwar Sarkar Divya Darbar: बागेश्‍वर सरकार कह जाने वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल ग्रेटर नोएडा में कथा सुना रहे हैं. वहीं कथा के बीच बुधवार को उन्होंने अपना दिव्य दरबार भी लगाया. जिसमें भारी संख्या में लोग अपनी-अपनी अर्जियां लगाने पहुंचे और इसी बीच मौके पर हालात बिगड़ गए. आगे पहुंचने की धक्कामुक्की और जल्दबाजी के बीच लोगों में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि, भगदड़ में कई लोग बेहोश हो गए। लोग चोटिल भी हुए हैं। पुलिस ने जैसे-तैसे बेकाबू स्थिति को काबू करने का प्रयास किया। दरबार में भगदड़ मचने के वीडियोज भी सामने आए हैं।

लोगों के मुताबिक व्यवस्था फेल

बताया जा रहा है कि, जिस पंडाल में बागेश्‍वर सरकार ने दिव्य दरबार लगा रखा था। वहां अधिकाधिक संख्या में लोग पहुंच गए। उम्मीद से ज्यादा लोग आए। जिसमें पूरी व्यवस्था ध्वस्त हो गई। दिव्‍य दरबार में हाजिर हुए सभी लोगों में आगे बढ़ने की होड़ थी और इस बीच अचानक से भगदड़ का आलम पैदा हो गया।

Bageshwar Sarkar Divya Darbar
Bageshwar Sarkar Divya Darbar

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *