जगन्नाथ की रथ यात्रा में हादसा: बिल्डिंग की बालकनी टूटकर लोगों पर गिरी, कई लोग घायल, हड़कंप मचा

Ahmedabad Jagannath Rath Yatra IncidentAhmedabad Jagannath Rath Yatra Incident
Spread the love

Ahmedabad Jagannath Rath Yatra Incident: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की मुख्य रथ यात्रा आज शुरू हुई और इसी के साथ अन्य कई जगहों पर भी रथ यात्रा का आयोजन किया गया. लेकिन इस दौरान गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा हादसा हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब रथ यात्रा रास्तों से गुजर रही थी तो इसी दौरान एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की बालकनी अचानक से टूट गई। हादसे के वक्त बालकनी पर लोगों की मौजूदगी भी थी। जो बालकनी टूटने से मलबे के साथ नीचे आकर गिरे। इसके अलावा रथ यात्रा में शामिल नीचे मौजूद लोग भी मलबे की चपेट में आए। अचानक हुए हादसे से किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला।

बताया जा रहा है कि लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। हादसे में 10 से 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी लोगों को सुरक्षा सुनिक्षित की गई। साथ ही घायलों को इलाज मुहैया कराया गया। घायलों में बच्चे भी शामिल बताए जाते हैं। बताया जा रहा है कि, जिस वक्त हादसा हुआ उसके कुछ देर बाद ही यात्रा खत्म होने वाली थी। यानि यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर थी। हादसे के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची हुईं थीं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *