सीनियर IPS रवि सिन्‍हा बने RAW के नए चीफ: जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें, भारत सरकार ने दी है बड़ी जिम्मेदारी

IPS Ravi Sinha New RAW ChiefIPS Ravi Sinha New RAW Chief
Spread the love

IPS Ravi Sinha New RAW Chief: रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) में नए चीफ की नियुक्ति हुई है. भारत सरकार ने सीनियर IPS रवि सिन्‍हा को RAW का नया चीफ बनाया है. सिन्हा 1988 बैच और छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं. रवि सिन्हा को आईपीएस सामंत कुमार गोयल की जगह यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक आईपीएस सामंत कुमार गोयल RAW के चीफ थे। गोयल को भारत सरकार ने एक्सटेंशन भी दी। लेकिन अब गोयल का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है। अबकी बार उन्हें एक्सटेंशन नहीं दी गई और आईपीएस रवि सिन्‍हा को RAW का नया चीफ बना दिया।

रवि सिन्‍हा अब तक स्पेशल सचिव थे

बतादें कि, आईपीएस रवि सिन्‍हा ज्वाइन करने से दो साल तक या अगले आदेश तक RAW के चीफ रहेंगे। 1988 बैच के सीनियर आईपीएस ऑफिसर रवि सिन्‍हा अभी कैबिनेट सचिवालय में स्‍पेशल सेक्रेटरी हैं और अब वह अपनी अगली पोस्टिंग के तहत RAW में सेक्रेटरी के पद पर जा रहे हैं।

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) क्या है?

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) भारत सरकार की अतिसंवेदनशील संस्था है। RAW पर विदेशी इंटेलिजेंस जुटाने का जिम्‍मा होता है। अगर किसी देश के घटनाक्रम का भारत पर असर हो सकता है, तो RAW उसपर नजर रखती है। राष्‍ट्रहितों के लिए खुफिया ऑपरेशंस को भी RAW अंजाम देती है। इंदिरा गांधी सरकार के समय RAW अस्तित्‍व में आई। रामेश्‍वर नाथ काव इसके इसके पहले प्रमुख थे। RAW सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्टिंग करती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *