BJP Candidates for Assembly By-Election: बीजेपी ने यूपी-उत्तराखंड और केरल में उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. जारी सूची के मुताबिक, केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने लिनजिनलाल जी. को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के लिए बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके अलावा उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए पार्वती दास को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
हाल ही में इलेक्शन कमीशन ने झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की थी। इन सभी सात विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। जबकि, 8 सितंबर को नतीजे जारी किए जाएंगे।