देहरादून में डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग गिरी: बारिश के कहर से सैलाब में बही, उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी

Dehradun Defence College Building CollapsesDehradun Defence College Building Collapses
Spread the love

Dehradun Defence College Building Collapses: हिमाचल की तरह उत्तराखंड में भी भारी बारिश का कहर बरप रहा है. आलम यह है कि, बारिश के चलते बिल्डिंगें जमींदोज हुईं जा रहीं हैं. देहरादून में डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग अचानक ढह गई. हालाँकि, गनीमत रही कि घटना के वक्त बिल्डिंग में कोई था नहीं। बता दें कि, बिल्डिंग के गिरने का मंजर काफी भयावह था. बिल्डिंग का मलबा पास में बह रहे सैलाब में समा गया।

CM पुष्कर सिंह धामी ले रहे जानकारी

उत्तराखंड में बारिश से बरसी आफत को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं। धामी ने राज्य के जिलों में जिलाधिकारियों से फोन पर स्थिति का जायजा लिया है और भारी बारिश के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। CM पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों जान-माल की सुरक्षा के लिए अलर्ट रहने को कहा है।

DGP बोले- हम अलर्ट हैं

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में और भारी बारिश देखने को मिल रही है। वहीं चमोली और उत्तरकाशी मोरी क्षेत्र में बादल फट गया। ऋषिकेश में भारी जलभराव हो गया है। डीजीपी ने कहा कि, बारिश के चलते राज्य में तमाम जगहों पर सड़कें बंद हो चुकी हैं। हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे पहाड़ी इलाकों में न जाएं। डीजीपी ने कहा कि, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है।

मौसम विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था रेड अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 12 अगस्त को रेड अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग ने बताया था कि, 13 और 14 अगस्त को उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी थी। विभाग ने कहा था कि अगर लोग बाहर से उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं तो अभी रुक जाएँ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *