नई दिल्ली।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने (CISCE) 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) बोर्ड 2024 के नतीजे घोषित कर दिए है. जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्ट https://cisce.org/ या results.cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करना होगा. 10वीं में 99.47% (2,42,328) स्टूडेंट्स पास हुए हैं. तो वहीं ISC 12वीं में कुल 98.19% (98,088) स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
ICSE 10वीं में कुल 2,43,617 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें 1,30,506 लड़के थे और 1,13,111 लड़कियां थीं. परीक्षा में 53.57% लड़के पास हुए हैं तो वहीं 46.43% लड़कियां पास हुई हैं. वहीं ISC 12वीं की परीक्षा में कुल 99,901 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें 52,765 लड़के थे इनमें से 52.82 % लड़के पास हुए हैं. बात करें लड़कियों की तो 47,136 लड़कियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 47.18 % लड़कियां पास हुई हैं.
लड़कियों का शानदार प्रदर्शन
ICSE में, लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है उनका कुल पास प्रतिशत 99.31 प्रतिशत है, जबकि लड़कों ने 99.65 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.इसी तरह, आईएससी में भी लड़कियों ने 98.92 प्रतिशत पास प्रतिशत हासिल किया है, जबकि लड़कों ने 97.53 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
दिसंबर में हुआ था परीक्षा की तारीखों का ऐलान
सीआईएससीई बोर्ड ने दिसंबर, 2023 को परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था. इस साल परीक्षा में करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक चली थीं. वहीं 12वीं की परिक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक चली थीं. लंबे इंतजार के बाद अब रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. जो छात्र अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं उन्हें इन स्पेट्स को फॉलो करना होगा.
CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं.
होमपेज पर आईसीएसई या आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 के लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
अब यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
एक या दो सब्जेक्ट में फेल होने पर दे सकते हेैं कम्पार्टमेंट एग्जाम
CISCE बोर्ड ने पिछले साल 7 दिसंबर 2023 को परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था. जिसके बाद से सभी स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारियों में जुट गए थे. इस साल जो छात्र परीक्षा में एक या दो सब्जेक्ट में फेल हुए हैं वो कम्पार्टमेंट एग्जाम देकर पास हो सकते हैं. कम्पार्टमेंट एग्जाम के जुलाई में होने की संभावना है. वहीं जो छात्र अपने नंबर से असंतुष्ट हैं वो दोबारा से कॉपी चेक करा सकते हैं.
2023 में लड़कियों ने किया था बेहतर प्रदर्शन
पिछले साल 2023 में 27 फरवरी से 29 मार्च के बीच परीक्षाओं का आयोजन किया गया था जबकि नतीजे 14 मई को घोषित किए गए थे. ICSE कक्षा 10 का पास प्रतिशत 98.94% रहा था, जबकि ISC कक्षा 12 का ओवरऑल पास प्रतिशत 96.93% रहा था. 10वीं और 12वीं में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. 10वीं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 99.21 था तो वहीं लड़कों का पासिंग परसेंटेज 98.71 रहा था.