CM योगी के हमशक्ल की संदिग्ध मौत; अखिलेश यादव का दावा- हत्या की गई है, लोग सपा का ‘योगी’ कहते थे

CM Yogi Duplicate DeathCM Yogi Duplicate Death
Spread the love

CM Yogi Duplicate Death: सीएम योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल सुरेश ठाकुर की यूपी के उन्नाव जिले में संदिग्ध मौत हो गई है. सुरेश ठाकुर सपा से जुड़े हुए थे और उन्हें सपा का योगी कहा जाता था. सुरेश ठाकुर ने ऊपर से नीचे तक खुद को सीएम योगी की स्टाईल में ढाल रखा था। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का दावा है कि सुरेश ठाकुर की हत्या की गई है.

अखिलेश यादव बोले – पीट पीट कर हत्या की

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- सपा के प्रचारक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुरेश ठाकुर की पीट पीट कर हत्या की घटना अत्यंत ह्रदय विदारक है और सरकार से अपील है कि वह जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे। बताया जा रहा है कि, अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सुरेश ठाकुर की मौत की जांच भी कर रहा है। बता दें कि , सुरेश ठाकुर समाजवादी पार्टी के लिए योगी की स्टाईल में पार्टी के लिए प्रचार प्रसार किया करते थे। वह अखिलेश यादव के काफी करीब रहे। सुरेश ठाकुर और अखिलेश यादव की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हैं। इस तस्वीरों में अखिलेश और सुरेश के करीबी संबंध देखे जा सकते हैं।

सुरेश ठाकुर की पिटाई हुई थी?

कहा जा रहा है कि, मौत से पहले सुरेश ठाकुर के साथ उनके इलाके में कुछ लोगों ने मारपीट की थी। जिसमें वह काफी घायल हुए थे और उनका इलाज चल रहा था। लेकिन इस बीच उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुरेश ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, सुरेश की पत्नी ने पुलिस की तरफ से सही कार्रवाई नहीं करने के आरोप भी लगाए हैं। हालांकि, पुलिस कुछ और ही कह रही है।

क्या बोली पुलिस?

पुलिस का कहना है कि, सुरेश की मौत तबीयत बिगड़ने के चलते हुई है। उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया की 10 तारीख को सुरेश की अचानक तबियत खराब हुई थी तबियत खराब होने पर उनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनकी शुक्रवार को मौत हो गई।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *