हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन; DSP को सस्पेंड किया, फौजी के परिवार ने दी ऐसी शिकायत

Haryana Anil Vij Suspended DSPHaryana Anil Vij Suspended DSP
Spread the love

Haryana Anil Vij Suspended DSP: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन सामने आया है. विज ने गुस्से में आकर एक DSP को सस्पेंड कर दिया. दरअसल, अनिल विज ने शनिवार को अंबाला में अपना जनता दरबार लगाया था और इस दौरान करनाल जिले से एक फौजी परिवार ने डीएसपी के खिलाफ शिकायत लगाई. जिसके बाद विज ने डीएसपी को सीधा सस्पेंड कर दिया और जांच खोल दी। डीएसपी का नाम मनोज कुमार है। जिसकी घरौंडा में तैनाती है।

फौजी पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर एक्शन

बताया जाता है कि, गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में एक फौजी परिवार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने की शिकायत आई थी। शिकायत सुनते हुए अनिल विज का माथा ठनक गया और डीएसपी घरौंडा मनोज कुमार को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। इस दौरान अनिल विज ने चेतावनी भी जारी की और कहा कि अगर पुलिस ने मामलों में सख्ती नहीं बरती और किसी भी पुलिसकर्मी की कोई मामले में संलिप्तता पाई गई या उसके खिलाफ कोई शिकायत आई तो मैं बख्शूंगा नहीं। इसलिए पुलिस खुद सुधर जाए नहीं तो मैं सुधार दूँगा। बेशक बाद में इसकी जांच होती रहे।

मालूम रहे कि,  गृह मंत्री अनिल विज को हरियाणा का ‘गब्बर’ कहते हैं। इससे पहले विज ने हिसार के डीएसपी रहे रोहताश सिहाग को खड़े पैर सस्पेंड कर दिया था। डीएसपी पर आरोप था कि, उसने मामले को लेकर सही ढंग से कार्रवाई नहीं की और उल्टा गवाह को ही परेशान किया।

Related Post

टी-20 विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चंडीगढ़ शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की मैनेजमैंट ने किया भव्य स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, मैनेजमैंट कमेटी व अन्य सदस्यों ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उनके परिवार को पहनाई फूल मालाएं, ढ़ोल नगाड़ों की आवाज से गूंजा चंडीगढ़ शहर अर्शदीप के शौक को पेशे में बदलने में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बहुत बड़ा योगदान है: अर्शदीप के पिता दर्शन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *