तिहाड़ जेल के 4 पुलिस अफसरों पर गाज; सस्पेंड किए गए, आतंकी यासीन मलिक मामले में कर दिया यह कारनामा

Tihar Jail 4 Officers SuspendTihar Jail 4 Officers Suspend
Spread the love

Tihar Jail 4 Officers Suspend: देश की राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल के 4 पुलिस अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है. इन अफसरों ने आतंकी यासीन मलिक मामले में बड़ी लारपवाही कर दी. सस्पेंड हुए इन चारों पुलिस अफसरों में एक उपाधीक्षक और दो सहायक अधीक्षकों सहित चार अफसर शामिल हैं।

बताया जाता है कि, तिहाड़ जेल में बंद आतंकी यासीन मलिक की बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में पेशी होनी थी और पेशी की सारी प्रक्रिया जेल से ही की जानी थी। लेकिन फिर भी लापरवाही दिखाते हुए यासीन मलिक को सुप्रीम कोर्ट ले जाया गया। जहां इसी मामले में एक्शन लेते हुए इन चार पुलिस अफसरों को सस्पेंड किया गया है।

पिछले साल मई में मिली उम्रकैद की सजा

ध्यान रहे कि, टेरर फंडिंग के (Terror Funding Case) मामले में दोषी ठहराए गए यासीन मलिक (Yasin Malik) को पिछले साल मई में दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही 10 लाख का जुर्माना भी लगाया था। यासीन मलिक एक चर्चित नाम है। यासीन मलिक को आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहकर कश्मीर में जुल्म की पटकथा लिखने वाला माना जाता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *