हरियाणा में कैदियों की बल्ले-बल्ले; सरकार का ऐलान; 15 अगस्त पर रिहा होंगे इतने कैदी

Haryana Govt, Prisoners, 15 AugustHaryana Govt, Prisoners, 15 August
Spread the love

Haryana Govt on Prisoners: हरियाणा में 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के ख़ास अवसर पर कैदियों को छूट देते हुए रिहा किया जाएगा. इस बार हरियाणा सरकार 43 कैदियों की रिहाई तय की है. राज्य सरकार ने इस बारे में आधिकारिक ऐलान कर दिया है। हरियाणा के सूचना-जनसंपर्क विभाग की ओर से ऐलान की जानकारी दी गई है।

विभाग की ओर से बताया गया कि, हरियाणा सरकार ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर 43 कैदियों को विशेष छूट देते हुए रिहा करने का निर्णय लिया है। इस दौरान 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 7 कैदियों, जिन्होंने बिना छूट के अपनी वास्तविक सजा का 50 प्रतिशत पूरा कर लिया है, को रिहा किया जाएगा।

इसी प्रकार ऐसे सजायाफ्ता कैदी, जिन्होंने वास्तविक सजा अवधि में से बिना छूट के दो-तिहाई या 66 प्रतिशत तक की सजा पूरी कर ली है, की सजा को भी कम कर दिया गया है। ऐसे 33 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छूट का लाभ देकर रिहा किया जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *