हिमाचल के सिरमौर में बादल फटा: तबाही का यह भयानक मंजर आपको दहला देगा

Himachal Sirmaur Cloud BurstHimachal Sirmaur Cloud Burst
Spread the love

Himachal Sirmaur Cloud Burst: हिमाचल पर कुदरत की आफत बरस रही है. अब तबाही का भयानक मंजर सिरमौर से सामने आया है. सिरमौर के मालगी क्षेत्र के पास अचानक बादल फटने की घटना हुई। जिसके बाद मालगी और आसपास में भारी जल सैलाब की स्थिति पैदा हो गई। नदी-नालों में सैलाब की रफ्तार ऐसी थी कि जिसे देखकर हर कोई दहल गया.

घरों में सैलाब, लोग लापता

बताया जा रहा है कि, बादल फटने के बाद सैलाब का पानी मलबे के साथ कई घरों में घुस गया। जिससे घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं सैलाब के चलते क्षेत्र में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। सड़कें भी अवरुद्ध हुईं हैं। इसके अलावा सैलाब के बहाव में कुछ लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।

बता दें कि, इससे पहले भी हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में बादल फट चुका है। यानि आलम यह है कि, हिमाचल प्रदेश में बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने वीरवार को भी कई जगह भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 11 और 12 अगस्त को मौसम मिलाजुला बना रहने की संभावना है। 13 अगस्त से फिर तेज बारिश हो सकती है।

 

वीडियो देखिये

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *