Kalka-Shimla Highway Landslide: बारिश के चलते हिमाचल-उत्तराखंड में जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रहीं हैं. जिसके चलते कहीं रास्ते बंद हो जा रहे हैं तो कहीं पहाड़ी मलबे की चपेट में आने चलते लोगों और वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है. वहीं अब हिमाचल के कालका-शिमला हाईवे पर लैंडस्लाइड का भयावह मंजर दिखा है. जो कि डराने वाला है। लैंडस्लाइड का वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में आप देखेंगे कि, हाईवे पर गाड़ियों का आवागमन चालू है। इसी दौरान अचानक से पहाड़ का हिस्सा दरक जाता है। जिसके बाद पहाड़ का मलबा नीचे गिरने लगता है। वहीं मलबा सड़क पर गिर ही रहा होता है कि एक कार आगे की ओर चली आ रही होती है। कार जैसे ही मलबे के नजदीक पहुंचती है तो इसी बीच पहाड़ का एक बड़ा टुकड़ा जो मलबे के साथ ऊपर से आकर गिरता है वह उछलते हुए कार की तरफ बढ़ जाता है लेकिन कुछ ही दूरी और देरी से कार सेफ बच जाती है।
वीडियो देखें