इंतजार खत्म, मॉनसून ने दी दस्तक; एक सप्ताह की देरी से केरल पहुंचा, अब झमाझम बारिश, दिल्ली कब पहुंचेगा?

Kerala Monsoon Arrives StoryKerala Monsoon Arrives Story
Spread the love

Kerala Monsoon Arrives Story: मॉनसून को लेकर अब इंतजार खत्म हो गया है. मॉनसून केरल पहुंच चुका है. हालांकि इस बार मॉनसून ने आने में एक सप्ताह की देरी कर दी. इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 4 जून के आसपास मॉनसून के केरल पहुंचने की संभावना जताई थी. ध्यान रहे कि, पिछले साल 29 मई के आसपास मॉनसून केरल पहुंच गया था। आपको बतादें कि, मॉनसून आने की सामान्य तिथि 1 जून के आसपास मानी जाती है। केरल में मॉनसून आने के साथ भारत में 4 महीने की वर्षा ऋतू की शुरुवात हो जाती है।

फिलहाल, मॉनसून आने के बाद केरल में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी। इसके साथ ही देश के अन्य कुछ हिस्सों में भी बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश की संभावना है। केरल पंहुचा मॉनसून अब धीरे-धीरे देश के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ेगा। हालांकि, अभी उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है। पूर्वी भारत व पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव की स्थिति रहेगी।

केरल में देर से आया तो क्या हर जगह देर से आएगा मॉनसून

वहीं, अब ऐसे में यह सवाल है कि क्या केरल में देर से पहुंचा मॉनसून अब क्या पूरे देश में देर से पहुंचेगा? यह लाजमी है कि इस बार मॉनसून देरी से पहुंच रहा है लेकिन केरल में मॉनसून के आगमन में देरी का मतलब यह नहीं है कि देश के अन्य हिस्सों में मॉनसून देरी से आएगा। केरल में मॉनसून के आगमन में देरी देश में कुल वर्षा को प्रभावित नहीं करती। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार 30 जून के आसपास दिल्ली एनसीआर में मॉनसून के पहुंचने का अनुमान है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *